रामनवमी पर उपद्रव के बाद नालंदा में व्यवसायियों को 100 करोड़ से ऊपर का है नुकसान
डीएनबी भारत डेस्क
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन ने अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल से पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। व्यवसायियों के मुताबिक जिले में 31 मार्च को गगन दीवान में हुए हिसंक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इंटरनेट सेवा बंद होने से डिजिटल लेनदेन से जुड़े कारोबार भी प्रभावित हो चुका है।
हालांकि 8 अप्रैल के सुबह 9:00 बजे से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। अब जबकि बिहारशरीफ में स्थिति सामान्य हो रही है। लेकिन आर्थिक गतिविधियों को ठीक होने में अभी कुछ समय लग सकता है। वही उपद्रव के बाद बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में भी सन्नाटा पसर गया है। दो पर्सेंट सवारी बसों की सवारी कर रहे हैं। रामचंद्रपुर बस स्टैंड से रांची बोकारो टाटा पटना गया आदि जगह के लिए दिन रात मिलाकर करीब 40 बस खुलती है लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण मात्र 20 बसों का ही किसी तरह से परिचालन किया जा रहा है। सिर्फ रामचंद्रपुर बस स्टैंड की अगर बात करें तो यहां रोजाना 10 लाख का नुकसान हो रहा है।
नालंदा से ऋषिकेश