डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर के सरकारी सेवाओं में कार्यरत सेवा दरों को नियमानुसार समय समय पर हस्तांतरण के नियमों के मुताबिक वर्तमान से नव पदस्थापन होते रहता है। इसी प्रकरण में वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर और महिला पर्यवेक्षिका को जिला के विभिन्न प्रखंडों में विभाग के नियमानुसार तबादला किया गया है।

वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक मीरा कुमारी को वीरपुर से बरौनी बाल विकास परियोजना कार्यालय तो एलएस कामिनी कुमारी को वीरपुर से खोदावन पुर,एल एस सुमन कुमारी को वीरपुर से मटिहानी,एल एस पुष्पा कुमारी को वीरपुर से बरौनी के लिए तबादला किया गया है।
जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर पिंकू कुमारी बखरी से वीरपुर आ रही हैं। वहीं एल एस डेजी गांधी तेघड़ा से वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित होगें। इसके लिए विभाग के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त सभी विरमित कर्मी 5 अगस्त मंगलवार तक में अपने अपने नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान करें।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट