बेगूसराय के वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय से चार कर्मी का हुआ तबादला, दो कर्मी ने किया योगदान

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर के सरकारी सेवाओं में कार्यरत सेवा दरों को नियमानुसार समय समय पर हस्तांतरण के नियमों के मुताबिक वर्तमान से नव पदस्थापन होते रहता है। इसी प्रकरण में वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर और महिला पर्यवेक्षिका को जिला के विभिन्न प्रखंडों में विभाग के नियमानुसार तबादला किया गया है।

- Sponsored Ads-

वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक मीरा कुमारी को वीरपुर से बरौनी बाल विकास परियोजना कार्यालय तो एलएस कामिनी कुमारी को वीरपुर से खोदावन पुर,एल एस सुमन कुमारी को वीरपुर से मटिहानी,एल एस पुष्पा कुमारी को वीरपुर से बरौनी के लिए तबादला किया गया है।

जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर पिंकू कुमारी बखरी से वीरपुर आ रही हैं। वहीं एल एस डेजी गांधी तेघड़ा से वीरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित होगें। इसके लिए विभाग के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त सभी विरमित कर्मी 5 अगस्त मंगलवार तक में अपने अपने नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान करें।

Share This Article