किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज सिंगापूर के अस्पताल में लालू होंगे भर्ती, 5 को होगा किडनी ट्रांसप्लांट

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापूर पहुंच चुके हैं। सिंगापूर में लालू प्रसाद यादव आज अस्पताल में भर्ती होंगे जिसके बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी। लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आगामी 5 दिसंबर को होगा। लालू यादव के ऑपरेशन को लेकर तेजस्वी यादव आज सिंगापूर पहुंचेंगे। विदित हो कि लालू यादव की किडनी ख़राब होने के बाद उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य अपनी एक किडनी देंगी।

- Sponsored Ads-

बता दें कि तेजस्वी यादव सिंगापुर रवाना होने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि लालू यादव को 3 दिसंबर को अस्पताल में एडमिट किया जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर को बहन रोहिणी आचार्य को एडमिट किया जाएगा। सबकुछ दुरुस्त रहने पर 5 दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी होगी। तेजस्वी ने बताया कि मेजर ऑपरेशन है इसलिए वे सिंगापुर में मौजूद रहेंगे।

Share This Article