डॉग स्काइड भी ली गई मदद,चार सौ लीटर चुलाई शराब बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग हिलसा और उत्पाद विभाग बिहार शरीफ मुख्यालय की संयुक्त छापामारी में बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दे कि इलाके में शराब माफिया पानी के बीच शराब की खेती की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।
उत्पाद पुलिस ने ड्रोन से देखकर पुलिस ने 26 भरे ड्रम मिले।जिसमें अर्धनिर्मित चुलाई शराब नष्ट किया गया। पुलिस ने डॉग स्काइड की भी मदद ली। आपकी बात दे की ऐसा इलाका जो बरसात में जलमग्न रहता है। यहां किसानों की आवाजाही भी नहीं रहती, क्योंकि खेत डूबे रहते हैं। पानी हटने के बाद दलहन की खेती होती है। तब तक शराब के धंधेबाज यहां बेधड़क शराब बना रहे हैं। रास्ता नहीं है, इसलिए पुलिस की गाड़ियां नहीं पहुंच पातीं।
पुलिस पैदल जाए तो जलप्लावित क्षेत्र में एक किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है। पुलिस ने लगभग 5500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया और 400 लीटर चूलाई शराब बरामद करते हुए कई भट्ठियां और उपकरण को भी नष्ट किया। इस मामले में चिक्कू पासवान पप्पू पासवान और मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क