नालंदा: करायपरसुराय थाना के कन्हौली गांव में जलमग्न खेतों के बीच चल रही थी‘मिनी शराब की फैक्ट्री,ड्रोन से छापेमारी में 5500 लीटर शराब जप्त के बाद किया नष्ट

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग हिलसा और उत्पाद विभाग बिहार शरीफ मुख्यालय की संयुक्त छापामारी में बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दे कि इलाके में शराब माफिया पानी के बीच शराब की खेती की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।

नालंदा: करायपरसुराय थाना के कन्हौली गांव में जलमग्न खेतों के बीच चल रही थी‘मिनी शराब की फैक्ट्री,ड्रोन से छापेमारी में 5500 लीटर शराब जप्त के बाद किया नष्ट 2उत्पाद पुलिस ने ड्रोन से देखकर पुलिस ने 26 भरे ड्रम मिले।जिसमें अर्धनिर्मित चुलाई शराब नष्ट किया गया। पुलिस ने डॉग स्काइड की भी मदद ली। आपकी बात दे की ऐसा इलाका जो बरसात में जलमग्न रहता है। यहां किसानों की आवाजाही भी नहीं रहती, क्योंकि खेत डूबे रहते हैं। पानी हटने के बाद दलहन की खेती होती है। तब तक शराब के धंधेबाज यहां बेधड़क शराब बना रहे हैं।  रास्ता नहीं है, इसलिए पुलिस की गाड़ियां नहीं पहुंच पातीं।

नालंदा: करायपरसुराय थाना के कन्हौली गांव में जलमग्न खेतों के बीच चल रही थी‘मिनी शराब की फैक्ट्री,ड्रोन से छापेमारी में 5500 लीटर शराब जप्त के बाद किया नष्ट 3पुलिस पैदल जाए तो जलप्लावित क्षेत्र में एक किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है। पुलिस ने लगभग 5500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया और 400 लीटर चूलाई शराब बरामद करते हुए कई भट्ठियां और उपकरण को भी नष्ट किया। इस मामले में चिक्कू पासवान पप्पू पासवान और मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article