भगवानपुर प्रखंड के दो विद्यालयों में शिक्षकों ने किया योगदान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में पारस्परिक स्थानांतरण के पश्चात प्रखंड के दो स्कूलों में शिक्षक ने मंगलवार को योगदान किया। उक्त बातें की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर भगवान प्रखंड के दो अलग अलग विद्यालय में दो शिक्षक के द्वारा योगदान किया गया है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल महेशपुर में अमितेश कुमार और मध्य विद्यालय मेहदौली में मो सलीम ने अपना योगदान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के योगदान से छात्रों के पठन पाठन में सहयोग मिलेगा।

भगवानपुर प्रखंड के दो विद्यालयों में शिक्षकों ने किया योगदान 2वही नवपदस्थापित शिक्षक ने कहा कि हम बेहतर शिक्षा प्रदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे।मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह,अशोक कुमार सिंह,गणेश प्रसाद समेत अविभावक व छात्र छात्रा मौजूद थे।

Share This Article