डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में पारस्परिक स्थानांतरण के पश्चात प्रखंड के दो स्कूलों में शिक्षक ने मंगलवार को योगदान किया। उक्त बातें की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर भगवान प्रखंड के दो अलग अलग विद्यालय में दो शिक्षक के द्वारा योगदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल महेशपुर में अमितेश कुमार और मध्य विद्यालय मेहदौली में मो सलीम ने अपना योगदान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के योगदान से छात्रों के पठन पाठन में सहयोग मिलेगा।
वही नवपदस्थापित शिक्षक ने कहा कि हम बेहतर शिक्षा प्रदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे।मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह,अशोक कुमार सिंह,गणेश प्रसाद समेत अविभावक व छात्र छात्रा मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट