बेगूसराय वीरपुर की पावन धरती बसहा स्थान में चौथे सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

सावन के पवित्र माह भोले नाथ को अति प्रिय होने और उनके सपरिवार मन बचन श्रध्दा से यूक्त होकर मन इच्छित फल प्राप्ति के उद्देश्यों से विधिवत पूजा अर्चना करने का प्रावधान तो शास्त्र सम्मत है। लेकिन ऐसी मान्यता है कि वीरपुर पश्चिम पंचायत के बरैयपुरा गांव में अवस्थित भोले नाथ कि विशालकाय सावारी बसहा की महिमा किसी चमत्कार से कम नहीं है।

बेगूसराय वीरपुर की पावन धरती बसहा स्थान में चौथे सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ 2तभी तो लोग सावन माह के सोमवार को मिथला के पावन धरती सिमरिया गंगा धाम से  जल भरकर भक्ति भाव से नाचते गाते यहां आते हैं और अपनी अपनी मनोकामना जल अर्पित करते हुए बसहा के कान में अपनी मनोकामना को भोलेनाथ से पूर्ण करवाने कि आग्रह किया करते हैं ।

बेगूसराय वीरपुर की पावन धरती बसहा स्थान में चौथे सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ 3इसी करी में चौथे सोमवारी के अवसर पर वीरपुर पश्चिम, वीरपुर पूर्वी,खरमौली,जिंन्दपुर,दुसहा,खखना मुरादपुर,रोषतामा, पकरी,टांरी आदि गांवों के 351 कुवांरी कन्याओं ने कलश में जल भर कर हजारों लोगों के साथ मुखिया त्रिपुरारी कुमार,उप मुखिया राजेश ठाकुर, पूर्व मुखिया चंदेश्वर प्रसाद सिंह , निंजा नंद झा ,शिव शंकर चौरसिया,मनीष कुमार सिंह,राजो राय के नेतृत्व में सिमरिया गंगा धाम से जल भरकर बाबा बसहा को पंडित शोभा कांत झा के मार्ग दर्शन में जलाभिषेक किया। पंडित शोभा कांत झा समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि बरैयपुरा के बसहा की कलाकृति और चमत्कार तो बिहार में अद्वितीय है। इतिहास के छात्रों को कुछ सिखने का अवसर भी है ।

बेगूसराय वीरपुर की पावन धरती बसहा स्थान में चौथे सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ 4यहां दूर दूर से लोग आते भी हैं।कमी है तो राज नेताओं  और पदाधिकारियों के इच्छाशक्ति की। वहीं चौथे सोमवारी के अवसर पर सिमरिया स्थित गंगा धाम से जल भरकर वीरपुर के रास्ते हरीगिरी धाम जाने वाले कांवरियों कि सुरक्षा को लेकर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर पुलिस वल के साथ रात भर क्षेत्र ग़स्ती करते देखे गए। जबकि कांवरियों के मनोरंजन के लिए जगह जगह बाबा भोलेनाथ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण, शर्बत, निंबू पानी,चाय,फल जूस आदि की व्यवस्था ग्रामीण कार्यकर्ताओं के द्वारा भी किया गया था।

Share This Article