घटना नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जहां मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर लोगों ने पिटाई कर दी। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया के पास की है।
वहीं आरोपी चोर की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी सनी कुमार मोटरसाइकिल चोरी करके भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। और जमकर पिटाई कर दी।पिटाई करने के बाद उसे घंटे तक बंधक बनाकर लोगों ने रखा। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से लोगों के द्वारा आरोपी चोर को पकड़ कर पिटाई कर रहे हैं।
वहीं आरोपी कर लगातार लोगों से रहम की गुहार लगा रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान आरोपी कर सनी कुमार ने बताया है कि किसी काम के सिलसिले में आए थे तभी लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप लगाकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी मौके पर नगर थाने पुलिस पहुंचकर आरोपी चोर को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क