मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में 113 पशुपालकों के बीच डेयरी ने किया बोनस का वितरण

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के मोहनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के 113 पशुपालकों के बीच बरौनी डेयरी के द्वारा 2 लाख 82 हजार 429 रुपये नगद समेत कुल 4 लाख 33 हजार 563 रुपये की सामग्री का वितरण किया।

मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में 113 पशुपालकों के बीच डेयरी ने किया बोनस का वितरण 2कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक ने किया। पशुपालकों को संबोधित करते हुए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक समिति बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एस के मिश्रा ने कहा कि बरौनी डेयरी जिले के आर्थिक विकास की रीढ़ है। जिसका आत्मा हमारे पशुपालक हैं। पशुपालकों के हित की रक्षा डेयरी की प्राथमिकता है। हमारा डेयरी पशुपालकों के जीवन के साथ और जीवन के बाद भी साथ खड़ा रहता है।

- Sponsored Ads-

मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में 113 पशुपालकों के बीच डेयरी ने किया बोनस का वितरण 3समिति में दूध देने वाले पशुपालकों की सामान्य मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 25 हजारा तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर डेढ़ लाख का सहयोग राशि प्रदान करती है। पशुधन की सुरक्षा के लिए डेयरी पशुओं के लिए सुधा दाना,दवा समिति की माध्यम से पशुपालकों को दिया जाता है।वही बरौनी डेयरी के निदेशक ने कहा कि आप समिति को नियमित दूध आपूर्ति करे। हम आपकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखेगे।

मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में 113 पशुपालकों के बीच डेयरी ने किया बोनस का वितरण 4कार्यक्रम को बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह,पर्यवेक्षक सुखलाल यादव, पथ प्रभारी मनोज कुमार ,मंझौल जॉन के प्रभारी उमेश प्रसाद समिति के सचिव उमेश कुमार,डॉ. विकास कुमार, राम उद्गार यादव ने अपना विचार रखा।

मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में 113 पशुपालकों के बीच डेयरी ने किया बोनस का वितरण 5इस मौके पर आगत अतिथियों को समिति के अधयक्ष द्वारा शॉल एवं माला भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर पशुपालक किसान राम देव महतो,मनीष कुमार,भूपेंद्र कुमार,रेणु देवी ,अयोध्या प्रसाद,शशिरंजन कुमार,दिलीप महतो समेत दर्जनों पशुपालक ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश गौतम की रिपोर्ट

Share This Article