कैमूर : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में पसरा मातम  

DNB Bharat Desk

जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क दुर्घटना होने के बाद इलाज के दौरान एक वृद्धि की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक पांडे पिपरा गांव निवासी स्वर्गीय झगडू पासी के पुत्र लाल बहादुर पासी बताए गए शुक्ला पिपरा गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया ।

- Sponsored Ads-

कैमूर : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में पसरा मातम   2अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मृतक लाल बहादुर पासी की मौत हो गई। घटना के सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस शव को लिया कब्जे में पुलिस के द्वारा पंचनामा करने के बाद शव को परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। भाग 3 के जिला पार्षद गीता पासी के द्वारा बताया गया कि मृतक सड़क पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी स्थानीय लोगों के द्वारा  अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गया ।

कैमूर : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में पसरा मातम   3वहीं मृतक के पुत्र जितेंद्र पासी के द्वारा बताया गया कि पिताजी शुक्ला पिपरा बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हम लोग अस्पताल लाए इलाज के दौरान मौत हो गई।   अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति को गंभीर चोट आया था प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था परिजन ले जाने में समय बिताए जिससे मौत हो गई।

Share This Article