डीएनबी भारत डेस्क
वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत समस्तीपुर– हथौड़ी पथ भादो घाट पुल के पास बना डायवर्सन हल्की बारिश में बह गया, लोगो का आना जाना बंद..जल संसाधन विभाग की ओर से पुल बन रहा है इसी को लेकर बगल से डायवर्सन बना हुआ था।
- Sponsored Ads-

इसी रास्ते से पश्चिम की ओर जाने पर लोग वारिसनगर कुसैया होते हुए समस्तीपुर जाते है और यहां से पूरब हथौड़ी के रास्ते बहेरी,कुशेश्वर स्थान, बेनीपुर दरभंगा, रोसड़ा, बेगूसराय जाते है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट