भगवानपुर प्रखंड में मसाल प्रतियोगिता के अंतिम बच्चों ने अपने प्रतिभा का दिखाया जौहर

DNB Bharat Desk

भगवानपुर प्रखंड मैदान में आयोजित तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को भी प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया।

- Sponsored Ads-

मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 16 वर्ष आयु बालिका वर्ग में 3 किलोमीटर साइकिल रेस में यू एच एस संजात की देव नंदनी कुमारी प्रथम,पी जी प्लस टू शेरपुर सहिलोरी की निशा भारती द्वितीय तथा यू एच एस ताजपुर की अर्चना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की ,वहीं अंडर 14 वर्ष आयु बालिका वर्ग में ही 3 किलोमीटर साइकिल रेस में पी जी प्लस टू विद्यालय शेरपुर सहिलोरी की रानी कुमारी प्रथम व यू एच एस ताजपुर की अदिति कुमारी द्वितीय तथा दहिया की अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया

भगवानपुर प्रखंड में मसाल प्रतियोगिता के अंतिम बच्चों ने अपने प्रतिभा का दिखाया जौहर 2वहीं अंडर 14 वर्ष आयु बालक वर्ग में 5 किलोमीटर साइकिल रेस में यू एच एस पालीडीह के प्रशांत कुमार प्रथम व जवाहर ज्योति प्लस टू विद्यालय चक्का सहिलोरी के प्रिंस कुमार द्वितीय तथा यू एच एस ताजपुर के दिलखुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

भगवानपुर प्रखंड में मसाल प्रतियोगिता के अंतिम बच्चों ने अपने प्रतिभा का दिखाया जौहर 3वहीं अंडर 16 वर्ष आयु बालक वर्ग में 5 किलोमीटर साइकिल रेस में उच्च विद्यालय तेयाय के रोहित कुमार प्रथम,यू एच एस संजात के विजय कुमार द्वितीय तथा जवाहर ज्योति प्लस टू विद्यालय चक्का सहिलोरी के सोनु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

भगवानपुर प्रखंड में मसाल प्रतियोगिता के अंतिम बच्चों ने अपने प्रतिभा का दिखाया जौहर 4वहीं अंडर 16 वर्ष आयु बालक वर्ग में फुटबॉल में जवाहर ज्योति विद्यालय विजेता बना वहीं दूसरे स्थान पर दामोदरपुर विद्यालय की टीम रही वहीं अंडर 14 वर्ष आयु बालक वर्ग में फुटबॉल में भी जवाहर ज्योति विद्यालय ही विजेता रहा वहीं दहिया दूसरे स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में मनोज कुमार,राम कल्याण सिंह, दीपक कुमार मिश्र, साकेत कुमार पाठक,प्राची राय, केशव कृष्ण,अंकुर कुमार, अनुपम कुमार , सुमन कुमार, संजीव कुमार,सानु कुमार व मिथलेश कुमार शामिल थे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने ट्राफी व मेंडल देकर सम्मानित किया।

Share This Article