सावन महोत्सव समारोह का उद्घाटन आईपीएस अधिकारी विकास वैभव,तेघड़ा के पुर्व विधायक ललन कुवंर डॉ संजय कुमार, सीने अभिनेता अमिय कश्यप, साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, सावन महोत्सव के आयोजक प्रभाकर कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर पत्रकार संघ बछवाड़ा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। सावन महोत्सव समारोह का उद्घाटन आईपीएस अधिकारी विकास वैभव,तेघड़ा के पुर्व विधायक ललन कुवंर डॉ संजय कुमार, सीने अभिनेता अमिय कश्यप, साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, सावन महोत्सव के आयोजक प्रभाकर कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि बछवाड़ा के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर लगने वाली मेला राजकीय मेला की ओर बढ़ रहा है, हम चाहते हैं कि शीघ्र ही ऐसा हो, लोगों की श्रद्धा के कारण मौसम प्रतिकुल रहने के बावजूद श्रद्धालु गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मन चिंतन करने लगा कि जिस झमटिया का गुणगान भगवान श्री कृष्ण ने किया था जो आज विकास की राह देख रहा है। झमटिया उद्यमिता के क्षेत्र में बेगूसराय बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि मन करता है कि यहां राष्ट्रकवि दिनकर उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना हो जिससे बिहार के इस औद्योगिक क्षेत्र से असंख्य स्टार्ट अप के सृजन के साथ उद्यमिता की बृहत क्रांति का सूत्रपात हो सके।
आज झमटिया में कावड़ियों की भीड़ के मध्य मन उस प्राचीन काल का स्मरण करने लगा जब क्षेत्र में सभ्यता आकर ग्रहण कर रही थी। बिहार में अभी तक हुए उत्खननों में पांडवस्थान का उत्खनन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है चूंकि इससे 6000 वर्ष से भी पहले से सभ्यता के ना केवल प्रमाण मिले हैं अपितु उस काल से ही पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों से हो रहे निरंतर व्यापार की भी पुष्टि हुईं है।पांडव स्थान प्रतीक हैं उस काल की सभ्यता का जिसका विस्तार निश्चित ही बिहार के संपूर्ण गंगा तटवर्ती क्षेत्र से लेकर हिमालय के दक्षिण तक रहा होगा और झमटिया से लेकर सिमरिया घाट तक तो रहा ही होगा वही आयोजक मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि झमटिया धाम गंगा घाट मिथिलांचल का ऐतिहासिक धरती है। जहां दुर दराज से लोग गंगा स्नान के साथ साथ मुंडन संस्कार करने आते रहते हैं।
आज मौसम खराब रहने के बावजूद लाखों की संख्या श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाते हुए गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। लाखो लोगो का आस्था का केंद्र है झमटिया गंगा घाट। इसलिए झमटिया घाट को निश्चित रुप से राजकीय मेला घोषित किया जाना चाहिए। हम सरकार से मांग करेंगे कि झमटिया मेला को राजकीय मेला घोषित किया जाय। कार्यक्रम के दौरान बनारस से पहुंची अलका मिश्रा, भागलपुर के भजन गायक सुनील मिश्रा, बेगूसराय के देवी प्रियंका, सुमित झा तथा कोलकाता से पहुंचे कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक बोल बम के गीत पर रात भर कांवरियां झूमते रहे। वही कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में जगदम्बा सीमा डांस ग्रुप कोलकता के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झांखी प्रस्तुति से कांवरियों का दिल मोह लिया।
वही अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर मुरलीटोल न्यू युवा नवयुवक संध के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया। कार्यक्रम के दौरान गायक सूरज बिहारी गायिका अनीशा के द्वारा एक से बढ़ककर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। रात भर श्रद्धालु भक्ति गीत पर थिरकते नजर आए। मौके पर तेघड़ा एस डी ओ राकेश कुमार,सीओ प्रीतम गौतम,बीडीओ अभिषेक राज, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,गंगा प्रसाद यादव,लालवेंद्र राय,राजू कुमार राजा,प्रवीण कुमार,कामिनी कुमारी,संतोष कुमार पिंकू,उदय कुमार राय,सुमन कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, विजय शंकर दास आदि लोग उपस्थित थे ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट