घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के भटोतर गांव और सिंघिया थाना क्षेत्र के मुंगेला गांव की है। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम का माहौल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटनाएं रोसड़ा थाना क्षेत्र के भटोतर गांव और सिंघिया थाना क्षेत्र के मुंगेला गांव में हुईं। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहली घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनपुर उत्तर पंचायत स्थित भटोतर गांव वार्ड संख्या 10 की है। यहां रामसागर महतो का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने घर के बगल स्थित चापाकल पर स्नान कर रहा था। उसी दौरान तेज गर्जना के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। युवक गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया।
राहुल समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता था और गांव में हो रहे नवाह यज्ञ में शामिल होने के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, उसके पिता दो महीने पहले ही परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली गए थे। बेटे की अचानक मौत की खबर सुनकर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दूसरी घटना सिंघिया थाना क्षेत्र के क्योटहर पंचायत स्थित मुंगेला गांव की है। यहां रोहित मांझी की 12 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि अर्चना अपने परिजनों के साथ खेत में लगे खड़-पतवार साफ करने गई थी। उसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरा और वह उसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि अन्य परिजन बाल-बाल बच गए। दोनों हादसों के बाद संबंधित इलाकों में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट