डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय से सटे औद्योगिक क्षेत्र बरौनी अन्तर्गत असुरारी स्कूल में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डा गोपाल कुमार मिश्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय मनोज कुमार के नेतृत्व में 9 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के एचपीवी वेक्सीन का टीका सफ़ल पूर्वक लगाया गया।


जिस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राय, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी सुधीर कुमार, लेखपाल लालमोहन, एएनएम हीना कुमारी, रंजू कुमारी, रूपम कुमारी, रानी कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू कुमार, आशा फैसिलिटेटर कुसुम कुमारी, आशा कार्यकर्ता हीरा कुमारी, रंजू कुमारी, किरण कुमारी, रेखा कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एचपीवी टीका मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण से होने वाले कुछ कैंसर से बचाता है।

एचपीवी एक आम यौन संचारित रोग है जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और योनि, भग, लिंग, गुदा और गले को प्रभावित करने वाले कैंसर का कारण बन सकता है। यह टीका जननांग मस्सों से भी बचाव कर सकता है। यह एचपीवी के कारण होने वाले योनि, भग, लिंग या गुदा के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है। एचपीवी टीका एचपीवी के कारण होने वाले मूंह, गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है। अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल पुरुषों और महिलाओं में लगभग 36,500 कैंसर के मामले एचपीवी के कारण होते हैं। एचपीवी टीकाकरण इन कैंसरों के 90% मामलों को उनके कारण बनने वाले संक्रमणों से बचाकर रोक सकता है ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट