घटना लाखो थाना क्षेत्र के कमलेश्वरी प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय भैरवार की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर चोरों ने एक विद्यालय को अपना निशाना बनाया है। हालांकि चोर अपनी मानसा में सफल नहीं हो सके और विद्यालय का सारा सामान बाल बाल बच गया। घटना लाखो थाना क्षेत्र के कमलेश्वरी प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय भैरवार की है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने बताया कि बुधवार को वह विद्यालय बंद कर सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय से चली गई थी और रात में ही चोरों ने पहले विद्यालय के गेट का ताला काट दिया और उसके बाद ग्रिल अलग कर कंप्यूटर सेट चुराने की कोशिश की। लेकिन तभी कुछ लोगों के आने की आहट हुई और चोर सारा सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि कम उम्र के लड़कों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है।
इससे पूर्व भी वर्ष 2016 में उक्त विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी चोर अपने करतूत में असफल रहे थे। प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में पियुन के रिटायरमेंट के बाद अभी तक ना तो पियुन की बहाली हुई है और ना ही इस विद्यालय में कोई नाइट गार्ड जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है इसलिए यह विद्यालय सदैव चोरों के निशाने पर रहता है।
उक्त घटना की जानकारी लाखो थाने की पुलिस को दी गई है साथ ही साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी घटना से अवगत कराया गया है एवं विद्यालय के लिए पियुन एवं नाइट गार्ड की मांग की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क