बेगूसराय के भगवानपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में सोमवार को किया गया,जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर व प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

- Sponsored Ads-

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस सोमवार को अंडर 16 बालक वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो में दहिया के नवीन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महेशपुर के यश कुमार द्वितीय तथा चक्का सहिलोरी के हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में चक्का सहिलोरी के रेशम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दामोदरपुर की स्नेहा कुमारी द्वितीय तथा मेंहदौली की विभा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।अंडर 16 बालक वर्ग में लंबी कूद में काजी रसलपुर के आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं चक्का सहिलोरी के गगन कुमार द्वितीय तथा ताजपुर के कुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में चक्का सहिलोरी की निशु कुमारी प्रथम, दहिया की पुजा कुमारी द्वितीय तथा संजात की मुस्कान दुबे तृतीय स्थान प्राप्त की है,वहीं अंडर 16 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में चक्का सहिलोरी का सोनु कुमार प्रथम,मेहदौली का उत्तम कुमार द्वितीय तथा संजात के विक्रम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में पालीडीह की साक्षी कुमारी प्रथम, संजात की नितू कुमारी द्वितीय तथा दामोदरपुर की रुपम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की है।

बेगूसराय के भगवानपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 2वहीं अंडर 16 बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में दामोदरपुर के अमृत कुमार प्रथम, चंदौर के दिलखुश कुमार द्वितीय तथा महेशपुर के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में यू एच एस संजात की सोनाली कुमारी प्रथम, शेरपुर सहिलोरी की अंशु कुमारी द्वितीय तथा यू एच एस पालीडीह की सोनम कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। वहीं अंडर 14 आयु बालक वर्ग में क्रिकेट बॉल थ्रो में महेशपुर के राजकुमार प्रथम, जवाहर ज्योति के गुलशन कुमार द्वितीय तथा भीठसारी के सत्यम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में जवाहर ज्योति की अंशु कुमारी प्रथम,जोकिया की करीना कुमारी द्वितीय तथा मेहदौली की संध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है

बेगूसराय के भगवानपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 3वहीं अंडर 14 आयु बालक वर्ग में लंबी कूद में तेयाय के हर्ष कुमार प्रथम, संजात के सुशील कुमार द्वितीय तथा बनवारीपुर के सुमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं बालिका वर्ग में तेयाय की रिचा भूषण प्रथम, मोख्तियारपुर की नेहा भारती द्वितीय तथा ताजपुर की सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है,वहीं अंडर 14 आयु बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में यू एच एस महेशपुर के आनंद कुमार प्रथम,पालीडीह के पिंकेश कुमार द्वितीय तथा चक्का सहिलोरी के रामलाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में दहिया की रुपम कुमारी प्रथम,काजीरसलपुर की पल्लवी कुमारी द्वितीय तथा सूर्यपुरा की काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की है,

बेगूसराय के भगवानपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 4वहीं अंडर 14 आयु बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में जे जे प्लस टू चक्का सहिलोरी के हिमांशु कुमार प्रथम,जी एम एस दुलारपुर मठ प्रत्युष राज द्वितीय तथा यू एच एस मोख्तियारपुर के रितेश राज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है वहीं अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में ताजपुर की खुशबू कुमारी प्रथम, मोख्तियारपुर की मुस्कान कुमारी द्वितीय तथा ताजपुर की वैष्णवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की है। उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में केशव कृष्ण, अनुपम कुमार, सुमन कुमार मालाकार, संदीप कुमार,प्राची राय, मुहम्मद इजहार आलम, चंदन कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार,सानो नुपुर तथा अमरनाथ वर्मा शामिल थे।

Share This Article