बेगूसराय में बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर किया जमकर पिटाई

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला जहां बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हेमरा चौक के पास की है।

बेगूसराय में बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर किया जमकर पिटाई 2हालांकि आरोपी युवक अपने आप को लगातार बेकसूर होने का गुहार लगाता रहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। चोरी के आरोप में बिजली के पोल में बांधकर बेहरमी से पीटा रहा आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से उग्र भीड़ के द्वारा आरोपी युवक को बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर भीड के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी युवक को जान बचाई और अपने साथ थाना ले गया।

बेगूसराय में बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर किया जमकर पिटाई 3बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर दुकान से बैटरी चोरी का आरोप था। इसी मामले में लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया पहले बिजली के पोल में बांध दिया और जमकर बेहरमी से पिटाई की। इस दौरान दुकानदार राजीव कुमार ने बताया है की दुकान से बैटरी इन्वर्टर और रुपया चोरी कर भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और बिजली के पोल में बांध दिया गया। उन्होंने बताया कि दो युवक था जिसमें एक युवक मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

Share This Article