क्रिकेट खिलाड़ियों को बेट, बॉल, विकेट देकर नप बीहट के युवा उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने प्रोत्साहन किया

क्रिकेट खिलाड़ियों को बेट, बॉल, विकेट देकर नप बीहट के युवा उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने प्रोत्साहन किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर परिषद बीहट के गढ़हाड़ा वार्ड 19 में क्रिकेट खिलाड़ियों को बेट, बॉल, विकेट देकर खिलाड़ियों को नगर परिषद बीहट के युवा उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने प्रोत्साहन किया। हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब के खिलाडी अभिजीत कुमार, साहिल कुमार ,अनुकल्प कुमार , राहुल कुमार , चिराग कुमार , शुभम कुमार अंशु कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार , ऋषि प्रकाश अन्य खेल सामग्री पाकर खुशियों से झूम उठे।

उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद् बीहट में कला, साहित्य और खेल में बिहार सहित पूरे भारत में अपना नाम रौशन कर रही है। कबड्डी, क्रिकेट, बोली बॉल, खो खो, टेनिस बॉल आदि के क्षेत्र में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। यह पूरे नगर परिषद बीहट के लिए गौरव की बात है।

Midlle News Content

ऋषिकेश कुमार ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री वितरण करते हुए कहा की सभी खिलाड़ियों को समय समय पर खेल सामग्री का वितरण कर आगे बढ़ाने का कार्य करता रहूंगा। ताकि समाज में बेहतर वातावरण मिलता रहे।

इस अवसर पर ज़िला कबड्डी संघ के संरक्षक श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने कहा की खिलाड़ी जब कोई मेडल लेकर आता है तो उससे समाज के साथ राज्य का नाम रौशन होता है। खिलाड़ियों को सुविधा मिले तो वह और आगे बढ़ेंगे।

मौक़े पर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोपी नाथ साह ने कहा उप मुख्य पार्षद के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करना सराहनीय कार्य है। मौक़े युवा समाज सेवी अमित ठाकुर , वार्ड पार्षद चंद्रचूड़ साह , पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी, शिक्षक रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

बीहट संवाददात धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -