बेगूसराय जिले की सीनियर बालिका हैंडबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले की सीनियर बालिका हैंडबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है । प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक मधेपुरा जिला के घेलाढ़ प्रखंड स्थित आदर्श महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हो रही है। यह दूसरी बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप है। बेगूसराय टीम का चयन हैंडबॉल दिवस के अवसर पर 23 जून को फर्टिलाइजर स्थित हैंडबॉल मैदान में किया गया। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बेगूसराय के तत्वाधान में आयोजित इस प्रक्रिया में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसका कैंप 23 जून से लगातार 26 जून तक चला । कैंप के दौरान 12 बालिकाओं को अंतिम टीम में शामिल किया गया।  बानी कुमारी, सिद्धि कुमारी आईओसी, डीएवी, सिमरन कुमारी, रविशा कुमारी टाउनशिप टीम नंदनी कुमारी,सृष्टि कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,ज्योति कुमारी, निधि कुमारी, मध्य विद्यालय बीहट , अग्रिमा सिंह बरौनी, अंशु कुमारी, माही कुमारी, संत जूड’एस पब्लिक स्कूल , टीम का कप्तान अग्रिम सिंह एवं उप कप्तान सिमरन कुमारी को बनाया गया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले की सीनियर बालिका हैंडबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग 2जबकि मौसम कुमारी को टीम मैनेजर एवं शिवम कुमार को टीम कोच की जिम्मेदारी दी गई है, बरौनी रेलवे स्टेशन से रवाना होते समय हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बेगूसराय के सचिव, संयुक्त सचिव एवं अन्य सदस्य ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं जीत की अग्रिम बधाई दीए। वहां उपस्थित पुरुष वर्ग के सीनियर खिलाड़ी ने भी अपने साथी खिलाड़ी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दिए।

Share This Article