लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार समाप्त, प्रत्याशी व समर्थक मतदाता से सम्पर्क करने में जुटे

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय लोक सभा निर्वाचन का चुनाव प्रचार शनिवार की संध्या में समाप्त हो गया।  लेकिन एनडीए गठबंधन एवं महागठबन्धन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर मतदाता सम्पर्क एवं मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में गोलबंद करने का काम तेज कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मतदाता इस मामले में कहीं आगे हैं।

- Sponsored Ads-

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार समाप्त, प्रत्याशी व समर्थक मतदाता से सम्पर्क करने में जुटे 2मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है।  मतदाता किसी भी प्रत्यासी के समर्थक को निराश नहीं कर रहे। मत देने का आश्वासन देकर सबको सन्तुष्ट कर रहे हैं। मतदाताओं की माने तो इस चुनाव को लेकर कोई उत्साह नहीं देखा जा रहा है। अधिकांश मतदाता अपना वोट डालकर अपने मताधिकार के उपयोग कर लेने के बारे में ही मन बना रहे हैं।  ऐसे मतदाता पक्ष या विपक्ष के बारे में खुलकर बात नहीं करना चाह रहे हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article