डीएनबी भारत डेस्क
पूरी की तर्ज पर बेगूसराय में भी रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जगन्नाथ यात्रा बेगूसराय में पहली बार निकल गई। इसको लेकर यहां के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। बेगूसराय में इस रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जो की पोखरिया स्थित काली मंदिर से आरंभ हुआ। भगवान श्रीजगन्नाथ, श्री बलभद्र और माता सुभद्रा की प्रतिमाओं को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ यात्रा प्रारंभ की गई।

यह रथ यात्रा पोखरिया स्थित काली मंदिर परिसर से निकलकर हर-हर महादेव चौक यह जगन्नाथ यात्रा जाएगा। इस रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और।जो भक्ति गीतों और हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से रथ यात्रा को भक्तिमय बना रहे हैं। इस यात्रा के दौरान भक्तजन “हरे कृष्ण-हरे राम” के कीर्तन करते हुए नाचते-गाते चल रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा नजर आया। रथ पर विराजमान भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मनोहारी झांकी ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने रथ खींचकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
रथ के स्वागत में मार्ग में कई स्थानों पर फूलों की वर्षा, भजन-कीर्तन और जलपान की व्यवस्था की गई।वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती रही ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने बताया कि इस वर्ष की रथ यात्रा में भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा. बच्चे, बुजुर्ग, युवक और महिलाएं, सभी भगवद्भक्ति में लीन होकर भगवान श्रीजगन्नाथ के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने को उत्साहित दिखी जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क