बीहट में बिंदेश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा में 200 विद्यार्थी हुए सम्मिलित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बिहट में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीहट नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नियंत्रक मनीष कुमार ने कहा कि अभाविप ‘लौहपुरुष’ के विचारों पर चलते हुए छात्र शक्ति को रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र शक्ति में बदलने का कार्य कर रही है।

बीहट में बिंदेश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा में 200 विद्यार्थी हुए सम्मिलित 2आज इस परीक्षा में 200 विद्यार्थी शामिल हुए।परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच उत्साह का माहौल था। परीक्षा केंद्रों पर 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता निरीक्षक के रूप में कार्य करते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन किये । 10वीं, 12वीं स्तरीय यह परीक्षा उनके बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने में सहयोग करेगा। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के महीनों मेहनत व विश्वास के कारण ही इतने अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभागी हुए हैं।

बीहट में बिंदेश्वरी सिंह प्रतिभा खोज परीक्षा में 200 विद्यार्थी हुए सम्मिलित 3ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र पर चलने वाला सबसे बड़ा छात्र संगठन आज छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने के लिए नित्य प्रति बढ़ रहा है। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक हिमांशु कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का सदस्य बनना भी गर्व की बात है। छात्र भविष्य में संगठन से जुड़कर व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास कर सकते हैं। क्योंकि विद्यार्थी परिषद का नारा छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है, सभी नौनिहालों के मन मस्तिष्क में स्थापित होना चाहिए।

अमित ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई को बीहट नगर इकाई द्वारा भव्यतापूर्ण तरीके से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के प्रांगण में युवा महोत्सव का आयोजन कर इस कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण करेंगे। प्रथम आने वाले छात्रों को 2500 नगद द्वितीय पुरस्कार 1500,तृतीय पुरस्कार 1100 दिया जाएगा।साथ ही प्रथम 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।मौके पर हिमांशु कुमार, अमित ठाकुर, मनीष कुमार,चंदन , कृष्णा,शुभम, तुलसी , रमन गोकुल,शुभम,गुलशन रोशन एवं अन्य कार्यकर्ता निरीक्षक के रूप में थे।

Share This Article