लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बैनर तले बहुजन भीम संकल्प समागम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालन्दा जिले से आ रही है जहां राजगीर थाना क्षेत्र इलाके के हॉकी मैदान में लोजपा रामविलास के बैनर तले आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहुंचे।इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के कई जिले से लोजपा कार्यकर्ता शिरकत करने पहुंचे।जैसे ही चिराग पासवान का काफिला हॉकी मैदान पहुंचा वैसे ही कार्यकर्ताओं का हुजूम बेकाबू हो गई।
हालांकि बेकाबू भीड़ को लेकर पहले से नालंदा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन नालंदा पुलिस की व्यवस्था उस वक्त कमजोर पड़ गई जब चिराग पासवान को देखकर भीड़ अचानक बेकाबू हो गई।चिराग पासवान खुद अपनी सुरक्षित कार की छत में चढ़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। ल तभी दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता अपने नेता की झलक पाने के लिए चिराग पासवान की कार पर चढ़ गए देखते ही देखते भीड़ में शामिल दर्जनों कार्यकर्ता चिराग पासवान की गाड़ी पर चढ़कर लिपट गए।
अपने नेता के साथ सेल्फी लेने के दौरान पूरे परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई ।पुलिस भगदड़ जैसी स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।भगदड़ के दौरान चिराग पासवान की कार के शीशे और कार भी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस भीड़ के आगे पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई दी।थोड़ी देर के लिए चिराग पासवान के सुरक्षा पर भी खतरा आन पड़ी थी।भीड़ इतनी बेकाबू थी कि कोई भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। भीड़ के मुताबिक पुलिसिया व्यवस्था नाकाम रही है।
डीएनबी भारत डेस्क