बेगूसराय के सदर अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के सदर अस्पताल में आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर पत्रकार सहित कई लोगों ने अपना ब्लड डोनेट कर गरीबों के नाम किया।इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि आज विश्व रक्तदाता दिवस है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के सदर अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन 2हम लोग हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि  विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर कई लोगों ने ब्लड डोनेट किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि रक्तदान को महा दान बोला जाता है यह बहुत बड़ा दान है इससे आप दूसरे को जीवन को एक मारता हुआ आदमी को इस ब्लड डॉन से बच सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रेगनेंट लेडी हो या बच्चा हो या किसी प्रकार के लोगों को अगर ब्लड को जरूर होता है तो यह ब्लड उन लोगों को दिया जाता है जिससे उनकी जान बच सके।

बेगूसराय के सदर अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन 3इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ब्लड डोनेट करने से खराबी नहीं होता है।उन्होंने यह भी कहा कि बल्ड जो लोग डोनेट करते हैं। यह ब्लड उसे गरीबों को मिलता है जो ब्लड के लिए इधर-उधर भटकते रहता है ऐसे जरूरतमंदों को यह ब्लड मिल जाता है जिससे उसकी जिंदगी बच जाती है।

Share This Article