डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शनिवार को 50 हजार रुपए दहेज की खातिर नवविवाहिता को घर बालों ने पीट-पीट कर मार डाला। मृतका के भाई खगड़िया जिला के हरदिया निवासी रूपेश कुमार द्वारा दिये गए फर्द बयान के आधार पर वीरपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। उसके अनुसार नवंबर 2024 में उसने अपनी बहन जोसन कुमारी की शादी में 2 लाख रुपए, 2 भर सोना व एक पल्सर बाइक दिया था।

इसके अलावे 50 हजार रुपए की मांग उसके पति भवानंदपुर निवासी प्रिंस कुमार द्वारा की जा रही थी। उसने बताया कि शनिवार को 10 बजे दिन में मेरी बहन के पति ने बताया कि आपकी बहन बेगूसराय में एक अस्पताल में भर्ती है। जब मैं अपने भाई के साथ वहां पहुंचा तो बहन के ससुराल वाले वहां से भाग गये। डॉक्टर ने बहन को मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बहन को उसके पति प्रिंस पासवान, भैसुर, ससुर व सास ने मिल कर दहेज के लिये हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय में नगर थाना के एसआई को दिये गए फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट