घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास की है।डीएनबी भारत डेस्क
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर अपराधियों ने आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की। घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास की है। यात्री एकजुट होते तबतक चार-पांच अपराधी ट्रेन से उतरकर भाग निकले। कई यात्रियों से नकदी और दो से मोबाइल लूटा गया है।वट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जीआरपी में शिकायत करने पहुंचे यात्रियों को डांट फटकार कर भगा दिया गया। इसके बाद कुछ यात्रियों ने रेल मदद पर इसकी शिकायत की। साथ ही पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज जानकारी दी है।
मामले की जांच के लिए रेल एसपी वीणा कुमारी ने डीआईयू गठित करते हुए रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि रेल थानेदार रंजीत कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यालय से भेजे गए पत्र में यात्रियों ने कहा है कि ढोली स्टेशन के आउटर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस शनिवार रात तीन बजे 25 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।
अपराधियों ने वैक्यूम कर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। जब यात्री उग्र हुए तो सुरक्षाकर्मी पहुंचे व वैक्यूम ठीक कर ट्रेन आगे बढ़ाई गई। यात्रियों ने आरोप लगाया कि रेल थाने पर उनसे आवेदन नहीं लिया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट