बेगूसराय एवं लक्खीसराय टीम के खिलाड़ी का होगा जोनल टीम में चयन
दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 39-12 , बेगूसराय ने समस्तीपुर को 48-44 , लक्खीसराय ने दरभंगा को 36-12 अंकों से पराजित किया।

डीएनबी भारत डेस्क
शुक्रवार की शाम बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट में प्रथम बिहार राज्य अंडर 18 बालक बालिका जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं लक्खीसराय की बालक वर्ग का टीम ने भाग लिया।
जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के चैयरमेन कुमार विजय, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ चैयरमेन श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, संरक्षक रामविलास सिंह, प्रो अरविन्द कुमार सिंह, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, भवेश कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर, भूमि पूजन उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बालक वर्ग में खेले गए मैच में दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 39-12 , बेगूसराय ने समस्तीपुर को 48-44 , लक्खीसराय ने दरभंगा को 36-12 अंकों से पराजित किया। इसके साथ ही बालक वर्ग की जोनल टीम का गठन बेगूसराय एवं लक्खीसराय के खिलाड़ियों के साथ किया जाएगा।
निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार अंबर, नंदन कुमार मिश्र, पुलकित कुमार, अमोल कुमार मिश्रा, रामप्रीत, निशांत कुमार, अमरेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे। शनिवार की शाम बालिका वर्ग का जोनल कबड्डी मुकाबला आयोजित की गई है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट