अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा जिले का सबसे मजबूत संगठन है इस बैनर ने पत्रकार हित में कई संघर्ष किये – शशिभूषण भारद्वाज

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

अनुमंडल पत्रकार संघ तेघड़ा के बैनर तले रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार भवन में पत्रकारों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मोहन झा ने किया. वही संचालन अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज ने किया. बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत साथी उमाशंकर प्रसाद और चंदन कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अभिषेक भारती ने कहा कि यह बैठक लम्बे समय के बाद हो रहा है जो संगठन हित में सही नहीं हैं. बैठक नहीं होने के कारण पत्रकारों में संगठन के प्रति शिथिलता आती है.कोष भी जमा नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा तीन माह में एक बैठक आवश्यक है.हमलोग कोष पर भी ध्यान दें जिससे समय पर साथियों की मदद हो सके.

अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा जिले का सबसे मजबूत संगठन है इस बैनर ने पत्रकार हित में कई संघर्ष किये - शशिभूषण भारद्वाज 2बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष विजय भारती ने कहा कि संगठन का एक कार्यालय अनुमंडल स्तर पर होना चाहिए. जहां पत्रकार बैठकर न्यूज लिख सके एक दुसरे से मिल सके. उन्होंने कहा कि बछवाड़ा में हुई बैठक में जो संगठन कोष जमा हुआ उसके बाद सभी साथी इसके प्रति निष्क्रिय हो गए. बैठक को संबोधित करते हुए देवेंद्र कुमार यादव,अशोक कुमार,शकील रजा,मुकेश कुमार चौधरी ने भी सांगठनिक बैठक लम्बे अंतराल से होने पर क्षोभ व्यक्त किए और संगठन विस्तार पर दिशा निर्देश दिए.सभी साथियों के वक्तव्य पर अपना विचार प्रकट करते हुए अध्यक्ष शशिभूषण भारद्वाज ने कहा संगठन की बैठक में निरंतरता नहीं रहने से सांगठनिक ढांचा में बिखराव आता है. अनुमंडल पत्रकार संघ जिला का सबसे मजबूत संगठन है हमलोगों ने पत्रकार हित में कई लड़ाई लड़ी है. किसी भी साथी पर जब जब विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हुआ है तो संगठन ने साथ दिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को किसी भी परिस्थिति में एकजुट रहने की जरूरत है. हम जब संगठित होकर रहेंगे तभी हमारी ताकत बढ़ेगी. किसी भी साथी से परेशानी हो तो आपस में बैठकर इसका निपटारा करें.

अनुमंडल पत्रकार संघ तेघरा जिले का सबसे मजबूत संगठन है इस बैनर ने पत्रकार हित में कई संघर्ष किये - शशिभूषण भारद्वाज 3उन्होंने कहा कि अब प्रति तीन महीना पर एक बैठक आयोजित की जाएगी. कार्यालय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें जल्द ही भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र ले रहे हैं और सभी साथी का सहयोग रहा तो अनुमंडल में जल्द ही सांगठनिक कार्यालय होगा. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक चमथा उसके बाद मंसूरचक में किया जाएगा. बैठक में तीन नए साथी ने भी सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें मंसूरचक से रितेश कुमार झा और अमित कुमार बछवाड़ा से मनोज कुमार राहुल रहे. मौके पर पत्रकार संध के जिला उपाध्यक्ष डबलु कुमार,वरीय पत्रकार संतोष कुमार पिंकु,सुमित कुमार बबलु,अशोक कुमार ठाकुर,बमबम कुमार,अनंत कुमार,गौतम कुमार,सुबोध कुमार सिंह,अशोक कुमार,गणेश प्रसाद,अशोक कुमार सिंह,गुड्डू कुमार,दिनकर भारती,संतोष कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह,निशांत कुमार सिंह,निलेश कुमार सुमन कुमार ईश्वर,पंकज कुमार,मृत्युंजय कुमार,प्रभात सहनी और पंकज सहनी मौजूद रहे.

Share This Article