सदर अस्पताल में भर्ती, घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने घर में घुसकर लोहे की रोड से एक तरफ से सभी लोगों को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पिटाई मे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। हालांकि दबंगों के द्वारा पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है जहां लोहे की रोड से एक तरफ से सभी लोगों को पिटाई की जा रही है।
अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से सभी लोगों को लोहे की रोड से पीट रहा है। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घंटों तक लोग इधर-उधर भगत रहा। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है। इस घटना के संबंध में मोहम्मद नौशाद ने बताया है कि दबंग के द्वारा जबरन घर बना रहा था। तभी पीड़ित परिवार के द्वारा घर बनाने से मना किया।
इसी से नाराज होकर दबंगों ने लोहे की रोड निकाल कर सभी लोगों को एक तरफ से पीटना शुरू कर दिया। हालांकि पिटाई में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस तरीके से दबंगों के द्वारा लोहे की रोड से एक तरफ से सभी लोगों को पीट रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ इन लोगों के बीच खत्म हो चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क