फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने, बाल बाल बचा होटल संचालक, दो खोखा बरामद।सोहसराय थाना क्षेत्र की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में अपराधी किस तरह से बेखौफ है इसका उदाहरण देर रात सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सत्रह नंबर बस स्टॉप बाईपास में देखा गया। दरअसल देर रात के करीब 12:00 बजे 4 की संख्या में बदमाशों ने न्यू दुखी होटल पर चढ़कर तीन राउंड हवाई फायरिंग की।
होटल संचालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बदमाशों को सिगरेट देने से मना कर दिया। होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि देर रात चार की संख्या में बदमाश होटल पर पहुंचा और सिगरेट की मांग करने लगा सिगरेट नहीं देने पर बहस हुई उसके बाद कुछ देर के बाद होटल पर चढ़कर तीन राउंड हवाई फायरिंग की है। जिसका लाइव वीडियो भी वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जिस जगह पर यह फायरिंग हुई, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर 112 पुलिस की टीम खड़ी थी लेकिन वह भी मूक दर्शक बनी रही। इस गोलीबारी की घटना में होटल का एक स्टाफ बाल बाल बच गया। घटना के करीब 10 घंटे बीत जाने के बाद भी सोहसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची जिससे पता चलता है कि पुलिस कितनी चुस्त दुरुस्त है।