जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर बछवाड़ा विधान सभा से वीआईपी को सीट मिलती है तो बछवाड़ा विधान सभा से जिला प्रभारी दुलारचन्द्र सहनी को भारी मतों से जिताने का काम करे।
डीएनबी भारत डेस्क

विकासशील इंसान पार्टी का बछवाड़ा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन रविवार को प्रखंड कार्यालय के समीप सुमेधा भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि कुंवर ने किया । वही संचालन वी आई पी नेता राज कुमार साहनी ने किया। सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी मौजूद थे। उन्होंने सम्मलेन में सरकार बनाओ अधिकार पाओ का नारा बुलंद करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्लाह, दलित और पिछड़ा समुदाय के लोगो को अपने बच्चो का भविष्य संवारने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर बछवाड़ा विधान सभा से वीआईपी को सीट मिलती है तो बछवाड़ा विधान सभा से जिला प्रभारी दुलारचन्द्र सहनी को भारी मतों से जिताने का काम करे।
सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद साहनी,प्रदेश सचिव प्रदीप साहनी,निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत निषाद,महिला जिला अध्यक्ष सुमन कुशवाहा आदि वक्ताओ ने कहा कि मल्लाह जाति के अलावा दलित व पिछड़ा समुदाय के लोगो को आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। जनता किसी युवा को बिहार की बागडोर देना चाहती है । मुख्यमंत्री नितीश कुमार अब अस्वस्थ्य हो चुके है। आज सरकार व्यरोक्रेट चला रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है छोटा से छोटा काम के लिए अधिकारी लोग कार्यालय दौराते रहते है । बाद में घुस लेकर काम करते है। वक्ताओ ने शराबबंदी को बेहतर बताते हुए कहा कि शराब बंदी अच्छी चीज है ।
परन्तु इसका असर नहीं दिख रहा है। शराब बंदी के बाबजूद अधिकारी से लेकर सभी वर्ग के लोग शराब पी रहे है लेकिन दलित और गरीब समुदाय के लोग पकडे जा रहे है। वक्ताओ ने कहा आज पुरे बिहार में अपराधिक घटनाये चरम पर है हर जगह लुट बलात्कार की घटना घट रही है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उलटे अपना पीठ ठप थपाने का काम कर रही है। एनडीए की सरकार करीब 20 साल से है। फिर बिहार के लोग दुसरे राज्य में मजदूरी करने के लिए पलायन कर रहे है। और सरकार अपना काम नहीं गिनकर बीस साल पहले की सरकार की बात कह कर लोगो को गुमराह कर रही है। उन्होंने लोगो को ऐसी सरकार से सावधान रहने की बात कही। उन्होंने कहा इस बार महागठबंधन एक जुट है और सरकार बनना तय है। अगर बछवाड़ा विधान सभा से विकासशील इंसान पार्टी को सीट मिलती है तो यहां के उमीदवार दुलारचन्द्र सहनी होंगे।
आप लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओ एक जुट होकर भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दुलार चन्द्र सहनी ने कहा कि आज जो देश में या राज्य में जो सरकार है वह गरीब विरोधी सरकार है। वह सिर्फ उद्योगपतियों और अमीर लोगों के लिए काम कर रही। जिस कारण आज अमीर और अमीर बनते जा रहे और गरीब गरीब बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का कहना है कि सरकार बनाओ अधिकार पाओ। आप लोगों की चट्टानी एकता के बल पर हमारी सरकार बनेगी तो माय बहिन योजना के तहत विधवा,विकलांग और वृद्धा पेंशन में 1500 सौ प्रतिमाह दिया जाएगा। सभी महिलाओं को 2500 प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा गैस सिलेंडर 500 रूपये में दिया जाएगा और युवाओं के लिए नौकरी दिया जाएगा।
अभी आप लोगों ने सुना होगा कि वर्तमान सरकार ने 1100 रुपया पेंशन का कर दी है लेकिन यह सिर्फ चुनावी जुमला है अभी वह राशि किसी के खाते में नहीं आया है। हम आपलोगो को कहना चाहते की अगर आप गरीबों की हितैषी सरकार चाहते हैं तो आपको इंडिया गठबन्धन की सरकार को लाना होगा। मौके पर मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष सेठ सहनी,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन सहनी,महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी,रिंकू देवी,सरिता देवी,लक्ष्मी देवी,बलराम सहनी,संतोष कुमार सिंह,रंजीत रंजन,मुन्ना सिंह,निरज सिंह,रामानुज गौतम,सीताराम सहनी,सुरेन्द्र सहनी,रामानंदन सहनी,जयप्रकाश सिंह,ओम प्रकाश महतो,विकाश सिंह,चंदन सिंह,अविनाश कुमार झा,विपीन सहनी समेत बछवाड़ा,भगवानपुर व मंसूरचक के दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे। बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट