बेगूसराय भगवानपुर के शिखा शुभराज ने दुसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास कर जिले का बढ़ाया गौरव, लोग दे रहे हैं बधाई

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के छात्र को दूसरे प्रयास में पास की Neet परीक्षा। शिखा शुभराज बनेगी अपने गांव चेरिया के पहली डॉक्टर।नीट यूजी 2025  परीक्षा में शिखा शुभराज  ने  ऑल इंडिया में 57846 रैंक एवं एससी में 1546वां रैंक लाकर वह अपने गांव की पहली डॉक्टर बनेगी। 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन की, वह बिहार के बेगूसराय की चेरिया- बरियारपुर, ग्राम- चेरिया,प्रखंड- भगवानपुर के मूल निवासी हैं।उनके दादा का नाम स्वर्गीय बोढ़न राम,पिता का नाम राजदेव प्रसाद जो नालंदा जिला में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

- Sponsored Ads-

वहीं चाचा शशिकांत निराला उर्फ सुबोध राम बिहार सरकार में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है।नीट 2025 का रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 14 जून को परिणाम घोषित किया गया था एग्जाम में वैसे कैंडिडेट सफल हुए हैं जिन्होंने सफलता की मिसाल पेश की है उहीं में से एक शिखा शुभराज है।आईए जानते हैं उनके बारे में 1000 की आबादी वाले चेरिया गांव में शिखा  ऐसी पहली लड़की है जो अब डॉक्टर बनेगी।उनकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।शिखा शुभराज की सफलता पर उनके दादी श्रीमती जीलो देवी ने कहा कि यह सफलता ही नहीं बल्कि  पूरे परिवार की सोच,संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी है,जब समर्पण, संघर्ष और सच्चे मार्गदर्शन का संगम होता है तो कोई भी सपना अधूरी नहीं रह जाती है ।नीट परीक्षा में कुल 12 36531 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया।

जिसमें 56 5611 ओबीसी,168 873 SC, 67234 ST, 338728 सामान्य और 97085 EWC श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल  हैं। जिसमें शिखा शुभराज को ऑल इंडिया में रैंकिंग 57846  एवं एससी में 1546 रैंक प्राप्त की है। जो  कि बहुत बड़ी सफलता है, और गांव की पहली डॉक्टर बनेगी। दादी श्रीमती जिलो देवी कहती है कि जब पोती ने रिजल्ट बताई तो हम खुशी से झूम उठे पूरे परिवार में मिठाई बांटी। शिखा की सफलता यह साबित करती है कि जुनून और मेहनत के आगे भौगोलिक सीमाएं कभी बाधा नहीं बनती उसकी सफर परिवार के उन बच्चों के लिए नई उम्मीद देगी।

Share This Article