मोतियाबिंद-अंधापन का प्रमुख कारण पर किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया में सेमिनार का हुआ आयोजन

 

स्थानीय व दूर दराज के सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सक हुए शामिल, आँख रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार ने विस्तृत रूपसे से दी जानकारी

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नगर परिषद बरौनी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड – 6 के बरौनी तेघड़ा रोड के फूलवड़िया कैडिबाड़ी स्थित किरण नेत्रालय सेवा समिति फूलवड़िया बरौनी में शनिवार को नेत्रालय के निदेशक सह आँख रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार के द्वारा मोतियाबिंद – अंधापन का प्रमुख कारण पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. उक्त सेमिनार में स्थानीय व दूर दराज के सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया.

उक्त सेमिनार के माध्यम से डॉ अजीत कुमार ने मोतियाबिंद – अंधापन का प्रमुख कारण एवं आँखों विभिन्न बिमारियों व उनका सही समय पर इलाज करवाने व सावधानियां बरतने समेत आँखों की समस्या एवं किरण नेत्रालय में कौन कौन सी सुविधा उपलब्ध है पर विस्तार से जानकारी दी. डॉ अजीत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आँखों की जाँच करानी चाहिए, और अगर मोतियाबिंद की शिकायत हो जाये तो समय पर उसका ऑपरेशन करवा लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अब तो हमारे यहाँ फेको मशीन के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते हैँ. उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और रेटीना का भी इलाज उपलब्ध है. उक्त सेमिनार को सफल बनाने में किरण नेत्रालय सेवा समिति के ओप्टोमेट्रीस्ट व कर्मियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया.

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -