नालंदा: घर से बुलाकर सपेरे की पिट पीटकर हत्या, मजदूरी के विवाद में हत्या की आशंका

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में बुधवार को हिलसा और सोहसराय थाना में हुए निर्मम हत्या से पूरा इलाका सहम उठा। हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के बलभद्र सराय गांव में एक सपेरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सपेरा कुणाल नट सरैया पर गांव में सांप पकड़ने गया था।

इसी दौरान गांव के ही राजू कुमार के द्वारा सपेरे कुणाल नट की हत्या लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दिया। राजू कुमार के द्वारा ही सपेरे को घर से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया घटना के बाद शव को बलभद्र सराय गांव के बाहर फेंक दिया। परिजनों ने घटना के पीछे मजदूरी को लेकर विवाद कि बात की आशंका जाहिर की है।

नालंदा: घर से बुलाकर सपेरे की पिट पीटकर हत्या, मजदूरी के विवाद में हत्या की आशंका 2वहीं हिलसा  डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सपेरा कुणाल नट मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह जब भी किसी महिला को देखता था तो वह काफी आक्रोशित हो जाता था। सपेरा का इलाज भी इस्लामपुर से चल रहा था। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो घटना स्थल से साक्ष्य को इकट्ठा करने का काम करेगी।

Share This Article