खन्धा में मिला लाश, हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्र सराय गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में बुधवार को हिलसा और सोहसराय थाना में हुए निर्मम हत्या से पूरा इलाका सहम उठा। हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के बलभद्र सराय गांव में एक सपेरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सपेरा कुणाल नट सरैया पर गांव में सांप पकड़ने गया था।
इसी दौरान गांव के ही राजू कुमार के द्वारा सपेरे कुणाल नट की हत्या लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दिया। राजू कुमार के द्वारा ही सपेरे को घर से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया घटना के बाद शव को बलभद्र सराय गांव के बाहर फेंक दिया। परिजनों ने घटना के पीछे मजदूरी को लेकर विवाद कि बात की आशंका जाहिर की है।
वहीं हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सपेरा कुणाल नट मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह जब भी किसी महिला को देखता था तो वह काफी आक्रोशित हो जाता था। सपेरा का इलाज भी इस्लामपुर से चल रहा था। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो घटना स्थल से साक्ष्य को इकट्ठा करने का काम करेगी।
डीएनबी भारत डेस्क