बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक साथ चार बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 8 लोग डूब गया। जिसमें चार बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। जबकि चार लड़के को लोगों ने डूबने से बचाया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना खोदवंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बूढी गंडक नदी में स्नान करने गया था अचानक गहरे पानी मे चले जाने से बच्चे समेत 8 लड़के डूबने लगे। वही डूबता देख स्थानीय लोगों ने कूद कर चार लड़के को जिंदा पानी से निकाल कर जान बचाया।

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक साथ चार बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम 2जबकि चार लोगो को बचा नहीं पाया ।जिससे डूबने से चारों की मौत हो गई है। वही काफी खोजबीन के बाद चारों का शव बरामद किया है। सभी मृतक का उम्र 12 से 18 वर्ष है। घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गयी जहा गंडक नदी पर काफी लोगों की भीड़ लग गयी। वही चारो ओर चीख़-पुकार मच गया ।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने खोदाबंदपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर खोदाबंदपुर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।वही मृतक की पहचान नुरुल्लाहपुर गांव के रौशन कुमार, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार और अभिनाष कुमार के रूप मे हुई है।

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक साथ चार बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम 3बताया जाता है की गांव के आठ लड़के स्नान करने खोदाबंदपुर स्थित नुरुल्लाहपुर गांव के निकट बूढी गंडक मे स्नान करने गया था जहा एक नाबालिक बच्चे गहरे पानी मे चले जाने से गया जिससे वो डूबने लगा वही स्नान कर रहे अन्य साथी उक्त बच्चे को बचान के लिए गहरे पानी मे उतरा जिसके बाद आठो लड़के डूबने लगे वही स्थानीय लोगो ने चार युवक को किसी तरह जान बचाकर पानी से निकाला वही चार लड़के के बचा नही सका।सूचना पर स्थानीय गोताखोर के मदद से काफी मशक्कत के बाद चारो युवक का शव बरामद किया गया।शव मिलते ही परिजनो की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।

Share This Article