जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष डा कुमार शान्तनु ने दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय आगमन पर बुधवार को जीरोमाइल गोलंबर स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर जनसुराज के  नवनिर्वाचित प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ कुमार शान्तनु ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष डा कुमार शान्तनु ने कहा कि जनसुराज पार्टी युवाओं को उसका उचित अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध है। युवा बस मज़दूर बनकर रह गए हैं । बिहार के युवा रोज़ी रोज़गार के लिए बिहार से बाहर जाकर जो सेवा दे रहे हैं।

- Sponsored Ads-
जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष डा कुमार शान्तनु ने दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 2

उसे बिहार में ही लाया जाएगा । वहीं जनसुराज के प्रदेश कमेटी के सदस्य कुमार गौतम ने बताया कि जनसुराज इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार के 40 नये युवाओं को चुनाव लड़ने का मौक़ा देगी , जैसे ही विधानसभा में युवाओं की संख्या बढ़ेगी तो रोज़ी रोज़गार और पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर बहस होगी । बिहार में सत्ता के साथ व्यवस्था का परिवर्तन तब ही संभव हो पायेगा। जब युवाओं का सक्रिय राजनीति में प्रवेश होगा । उन्होंने युवाओं को जनसुराज आंदोलन से जुड़ने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष डा कुमार शान्तनु ने दिनकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 3

साथ ही प्रत्येक विधानसभा स्तर पर दो-दो संयोजक की नियुक्ति की, जिससे संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला युवा अध्यक्ष सुधांशु कुमार , अगम कुमार , गुलशन ग्रोवर , रवि रोशन ,शिवम् कुमार , पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार राय,  राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।इस दौरान काफिला में एक सौ से अधिक युवा बाइक पर सवार होकर अगुवाई कर रहे थे।

Share This Article