डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे बुधवार को आयुक्त मुंगेर प्रमंडल, अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा कारगिल विजय सभा भवन में की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, उप विकास आयुक्त बेगूसराय, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय, अपर समाहर्ता बेगूसराय, सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित जिले के सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक शुरू होने से पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा शॉल, पुष्प गुच्छ एवं बेगूसराय जिला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी के बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं में कार्य की स्थिति की जानकारी ली तथा समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों के टोलों में चलाये गये विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं महिला संवाद में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय द्वारा शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
राजस्व विभाग अंतगत म्यूटेशन एवं परिमार्जन का ऑनलाईन आवेदनों का निष्पादन संतोषजनक रहने पर प्रसन्नता जाहिर की गई एवं इसी प्रकार आगे भी कार्य करने का निर्देश दिया गया।
वहीं अभियान बसेरा फेज 2 में नोट फीट फोर एलोटमेंट में आवेदनों की संख्या 2412 रहने पर इसकी पुनः जाँच कराने का निर्देश दिया।
म्यूटेशन अपील में डीसीएलआर स्तर पर कुछ मामलें 6 माह से अधिक लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 15 अगस्त से पूर्व निष्पादन करने का निर्देश दिया तथा माह में कम से कम 6 दिन कोर्ट लगाने का निर्देश दिया गया।
नीलाम पत्र वाद में सभी पदाधिकारियों को केस निष्पादन एवं राशि वसूली का लक्ष्य निर्धारित करने तथा वर्ष 2000 से पूर्व के सभी मामलों का क्लोज करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन में उप विकास आयुक्त को प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बॉटम 20 पंचायतों के आवास सहायकों को जिला मुख्यालय बुलाकर लगातार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा में 15वीं वित्त आयोग का पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों में राशि खर्च कम रहने पर पंचायती राज पदाधिकारी को लगातार समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने क निर्देश दिया गया। राशि खर्च नहीं करने वाले मुखिया पर भी कार्रवाई करने का निर्देश मुंगेर आयुक्त द्वारा दिया गया।
आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
आपदा विभाग की समीक्षा के क्रम में मुंगेर आयुक्त ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल 15 दिनों के अंदर प्रक्रिया कर भुगतान करने का निर्देश दिया तथा आगे चलकर इसे 72 घंटों के अंदर प्रक्रिया पूर्ण कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। संभावित बाढ़ को लेकर मुंगेर आयुक्त को जानकारी दी गई कि जिले में कुल 41 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित है, जिसमें से 20 पूर्णतः एवं 21 आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित पंचायतें है।
मुंगेर आयुक्त ने संपूर्ति पोर्टल पर सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की नाम जुड़ जाय, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही नाव एवं नाविक का लंबित भुगतान अविलंब करने को कहा, ताकि संभावित बाढ़ को लेकर कोई परेशानी न हो।
मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त किये गये वाहनों का नीलाम कम रहने पर इसकी प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही शराब विनिष्टिकरण 98 प्रतिशत से कम न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश संबधित पदाधिकारी को दिया गया।
उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के क्रम में आवेदनों की संख्या बढ़ाने तथा लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके लिए सभी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व्यापाक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आवेदनों की संख्या बढ़ें।
स्टूडेंट क्रेटिड कार्ड की समीक्षा के क्रम में जिले की प्रगति काफी दयनीय होने पर मुंगेर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल डीआरसीसी प्रबंधक का वेतन स्थगित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया तथा प्रगति लाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश डीआरसीसी प्रबंधक को दिया।
श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर आयुक्त ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया। मुंगेर आयुक्त को बताया गया कि बेगूसराय जिले में मुख्यतः सिमरिया घाट एवं झमटिया घाट से श्रद्धालु जल लेकर देवघर एवं गढ़पुरा हरिगिरी धाम आते है।
मुंगेर आयुक्त ने घाटों पर बैरिकेटिंग करने, नाव, लाइफ जैकेट वोट की व्यवस्था करने एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कहीं भी अत्याधिक भीड़ न हो, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी अभी से ही रूट चार्ट बना लें, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग को कावंरियों के रूट में बिजली के तारों की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कावंरियां अक्सर बस की छतों पर भी यात्रा करते है, इसलिए विधुत विभाग कांवर यात्रियों के रूटों में तारों को दुरूस्त कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो। वहीं बाबा हरिगिरी धाम में बैरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया गया।
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की समीक्षा करते हुए मुंगेर आयुक्त ने जेंडर अनुपात बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही युवा मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने सभी आरओ को बीएलओ के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बीएलओ अपने क्षेत्र में सभी घरों में जाय, इसके लिए लगातार आरओ समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है, सरकार की सभी लंबित योजनाएं को सभी पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से अभिरूचि लेकर पूर्ण करें, ताकि आम लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकें।
मुंगेर आयुक्त ने कहा कि ऐसा प्रायः देखा जाता है कि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कमी्र समय पर नहीं आते है, जिस कारण बहुत सारे कार्य लंबित रहते है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रत्येक दिन 10 बजे विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थिति लेने का निर्देश दिया, ताकि पदाधिकारी ससमय कार्यालय आवें।
अंत में जिला पदाधिकारी ने मुंगेर आयुक्त का प्रमंडलीय क्षेत्र का भ्रमण बेगूसराय जिले से शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को दिये गये निर्देशों का ससमय पालन करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
डीएनबी भारत डेस्क