बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में दिनांक 17.06.2025 को शाम में आगामी बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गई।

- Sponsored Ads-

बैठक में पुलिस अधीक्षक  मनीष, सभी सहायक  निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बेगूसराय एवं तेघड़ा, चुनाव हेतु गठित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेगूसराय, जिला परिवहन पदाधिकारी बेगूसराय,  जिला पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बेगूसराय  सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

 बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 2मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में मुंगेर प्रमंडल में दिनांक 26.06.2025 को बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें चुनाव को लेकर विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जायेगा जिसको लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांग के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। 

सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा(AMF) उपलब्ध हो इसपर सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष कर ध्यान देने की बात कहीं, ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी न हो।  जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर एएमएफ की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 जिलाधिकारी द्वारा सभी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे शेडो जोन  को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है जहां मोबाइल नेटवर्क की क्षमता कम हो  ताकि इस संबंध में टेलीकॉम कंपनी से सामंज्य स्थापित करते हुए अग्रेत्तर कारवाई की जा सकें।

बिहार विधान सभा 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 3जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया की विद्यालयों के अलावे भी जो पोलिंग स्टेशन है जैसे सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन आदि जगहों पर भी सभी व्यवस्था करने पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाये एवं निर्देश दिया एवं 1200 से अधिक मतदाता होने पर अलग पोलिंग स्टेशन चिन्हित किया जाये।

वहीं जहां पर पिछले चुनाव में अधिक मतदान हुए थे, उन बूथों पर अच्छी व्यवस्था करने का निदेश दिया, साथ ही जहां पिछले चुनाव में कम मतदान हुए थे, वहां पर व्यापाक प्रचार-प्रसार करने का भी निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा  अर्द्धसैनिक बल के ठहरने के लिए भी उपलब्ध कराये जाने वाले भवनों पर सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को रेलवे के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक  कर रेल्वे परिसर में विधि व्यवस्था संधारण के संबंध मे ध्यान देने को कहा ताकि ताकि चुनाव के दौरान उन सभी को चिन्हित कर अग्रतर कारवाई की जा सके।

साथ ही जिला में कार्यरत सभी कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने शराब जब्ती एवं विनष्टीकरण, चेक पोस्ट बनाने, सेक्टर पदाधिकारी नियुक्ति, स्वीप अभियान चलाने, वाहन का आकलन करने आदि से संबंधित कार्य करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को भी अपने  अंतर्गत विभिन्न चुनाव संबंधित कार्य हेतु  कोषांग का गठन करने तथा कोषांगों के साथ लगातार समीक्षा करने का निदेश दिया गया।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रत्येक विधान सभा में  20 मॉडल पोलिंग स्टेशन  बनाने के लिए  पूर्व से ही बूथ चिन्हित करते हुए तैयारी को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो यह हम सभी की जवाबदेही है, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ बैठक कर लें एवं किसी भी विभाग में यदि कर्मी की कमी हो तो अविलंब मांग करें, ताकि उन्हें कर्मी उपलब्ध कराया जा सकें।

जिला पदाधिकारी ने संभावित डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग सेंटर पर भी सभी आवश्यक सुविधा  पूर्व से ही उपलब्ध कराने का निर्देश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया।

जिला पदाधिकारी ने बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के पूर्व तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार निष्पादन करने का निदेश दिया साथ ही निर्वाचन आयोग के मानकों को अक्षरशः पालन करने का भी निर्देश सभी विभागों के नोडल पदाधिकारी को दिया।

Share This Article