तेघड़ा प्रखंड में पंचायत उप-चुनाव को लेकर जिला परिषद, सरपंच एवं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल तीन अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन दाखिल

DNB Bharat Desk

तेघड़ा प्रखंड में पंचायत उप-चुनाव 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया ने आज चौथे दिन स्पष्ट रूप से गति पकड़ी। जहां बीते तीन दिनों तक नामांकन ठंडा रहा, वहीं आज जिला परिषद, सरपंच एवं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल तीन नामांकन दाखिल किए गए, जिससे चुनावी सरगर्मी बढ़ती नजर आई।

- Sponsored Ads-

आज जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से पूर्व जिला पार्षद श्री शिवचंद्र महतो की पत्नी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक फूल-मालाओं से स्वागत किया और नारेबाजी के साथ अपना समर्थन प्रकट किया। पूरे परिसर में चुनावी माहौल गर्माता नजर आया। यह नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी श्री राकेश कुमार के समक्ष दाखिल किया गया।

इसके अतिरिक्त पकठौल पंचायत से सरपंच पद और धनकौल वार्ड संख्या 8 से वार्ड सदस्य पद के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए, जिन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा द्वारा प्राप्त किया गया।

चौथे दिन पंचायत पद के लिए एक और नामांकन रसीद (एन.आर.) कटाई गई, जो इस बात का संकेत है कि प्रत्याशी अब पूरी गंभीरता से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। कई संभावित उम्मीदवार लगातार कार्यालय का दौरा कर रहे हैं और कागजातों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मी एमामुल हक एवं अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और उन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। कार्यालय परिसर में सुरक्षा, पेयजल, छाया, बैठने और हेल्प डेस्क जैसी सुविधाएं पूर्ववत उपलब्ध कराई गई हैं।

नामांकन की अंतिम तिथि: 20 जून 2025

नामांकन पत्रों की जांच: 21 जून 2025

नाम वापसी की अंतिम तिथि: 23 जून 2025

मतदान तिथि: 9 जुलाई 2025

प्रशासन द्वारा सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अंतिम दिन की भीड़ से बचते हुए समय रहते अपना नामांकन दाखिल करें। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

Share This Article