छपरा में चुनावी हिंसा मामले में लालू की बेटी रोहिणी मुश्किल में, भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज कराया…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा मामले में अब सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाजपा कार्यकर्ता ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ छपरा नगर थाना में मतदान को प्रभावित करने और बूथ पर हंगामा करने का आरोप लगाया है।

- Sponsored Ads-

बता दें कि छपरा के एक बूथ पर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद हंगामा हुआ था और उसके अगले दिन गोलीबारी में दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। घटना के बाद पुरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया और फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा को लेकर जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं छपरा में चुनावी हिंसा के बाद राजद और भाजपा एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप में लगे हैं।

इधर जदयू भी राजद पर हमले करने में नहीं चूक रही और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने रोहिणी आचार्य को चुनाव आयोग के मैनुअल पढ़ने की सलाह दी और कहा कि रोहिणी ने जान बुझ कर बूथ पर हंगामा करवाया और फिर बाद में हिंसा भी। वहीं मामले में रोहिणी आचार्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडा कहते हुए अपने बचाव में कहा कि मैं बूथ पर मतदान की जानकारी लेने पहुंची थी तभी भाजपाई गुंडों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और अगले दिन मेरे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मार दी।

Share This Article