सदर अस्पताल में भर्ती, घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के छोड़ाही की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में महज दो धुर जमीन के लिए कलयुगी भाई एवं भतीजे ने अपने ही भाई एवं चचेरे भाई की जमकर पिटाई कर दी जिसमे मां पिता एवं दो पुत्र गंभीर रूप से गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के छोड़ाही की है। पीड़ित की पहचान छोड़ाही निवासी राम सुंदर राम के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि राम सुंदर राम के नाना के द्वारा उनकी मां को 8 धुर जमीन दी गई थी। इसमें तीन भाइयों ने अपने हिस्से में पहले से घर बना लिया था और अब वह अपने हिस्से की दो धूर जमीन पर चापा कल करवाना चाहता था। लेकिन भाइयों ने रोक दिया और जब इसी बात की शिकायत करने के लिए वह अपने भाई राजेश राम एवं भतीजे के समीप पहुंचा तो सुनियोजित तरीके से भाई भतीजों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी ।
साथ ही साथ जब उनके परिवार के लोग उनके पुत्र श्याम बिहारी राम एवं कुंज बिहारी राम उन्हें बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने दोनों भाइयों की भी पिटाई कर दी तथा उनकी पत्नी को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पीड़ित के द्वारा छौड़ाही थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क