अक्षय तृतीया के मौके पर सिमरिया घाट पर चुनाव कार्यों को लेकर घाट पर नहीं दिखी प्रशासनिक व्यवस्था

पैदल चलने भर का भी नहीं था रास्ता सिमरिया धाम में

डीएनबी भारत डेस्क

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुक्रवार को उत्तर वाहिनी पतित पावनी गंगा नदी तट सिमरिया धाम में स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अक्षय तृतीया व्रत को लेकर नेपाल सहित सुबे बिहार के विभिन्न जिलों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भक्त गुरुवार के संध्या से ही पधारने लगे।

Midlle News Content

जिससे एनटीपीसी गेट, राजेन्द्र सेतू स्टेशन,तीमुहानी, बैरियर मोड़, पगला बाबा आश्रम, कालीधाम, सिमरिया धाम गंगा नदी तट तक वाहनों का लम्बा क़तार लगा रहा। इस दौरान सिमरिया गंगा नदी तट पर 3 किलोमीटर तक पौ फटने से पहले ही स्नानार्थी आस्था का गोता लगाते रहे।

वहीं इस दौरान घाट संवेदक और घाट दुकानदारों का चांदी ही चांदी रही।‌वहीं इस बार बेगूसराय लोकसभा में चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था अक्षय तृतीया के मौके पर कुछ ख़ास नहीं रहा। वहीं घाट पर स्नान के साथ साथ मुंडन संस्कार और भगतई जमकर हुआ। जिससे स्थानीय साधु संतों के लिए भी अच्छे आमदनी हुई। वहीं दूसरी ओर घाट संवेदक द्वारा मेला को लेकर 5 दर्जन वोलेंटियर्स लगाए गए थे जो जगह-जगह पर बट्टी का रसीद काट रहे थे।

अंदाजा लगाया जा रहा था कि अक्षय तृतीया के मौके पर सिमरिया धाम में घाट संवेदक और घाट दुकानदारों का लगभग 30-35 लाख का गल्ला हुआ। वहीं इधर-उधर अपने से बिछड़े लोगों को मिलाने पर किसी भी स्तर से प्रयास नहीं किया गया था। हालांकि वस्त्र धारण करने को लेकर कई स्थानों पर घेरा बनाया गया था।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -