डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना की पुलिस के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया,जब आर्म्स एक्ट मामले के गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस गाड़ी से कुदकर फरार हो गया. कैदी के भागते ही पुलिस कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी। गनीमत रही है की भाग रहे कैदी को ग्रामीणों ने खदेर कर पकर लिया और पुलिस के हवाले किया. बताते चलें कि बछ्वाड़ा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यायालय से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी मोटरसाइकिल से बेगूसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रहा है.

सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा एनएच 28 चौराहे पर उक्त आरोपी को पहचान करते हुए अपने हिरास्त में लेकर वाहन में बैठा लिया. जब पुलिस ने आरोपी को लेकर बछवाड़ा थाना की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आरोपी पुलिस वाहन से कुदकर तेघड़ा बाजार की तरफ भागने लगा. पुलिस ने वाहन रोक कर आरोपी का पीछा करने लगा.पुलिस पीछे पीछे और आगे आगे आरोपी भागते देखकर बाजार के लोगों ने हिम्मत कर आरोपी को आगे से घेर लिया. और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी की पहचान चमथा तीन पंचायत के चमथा नम्बर गांव निवासी नरेश राय का पुत्र बौना यादव उर्फ राजेश कुमार के रूप में की गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी काफी समय से न्यायलय से फरार चल रहा था. उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. उक्त आरोपी से पूछताछ की जा ही है. पुछताछ के उपरांत न्यायालय भेज दिया जाएगा.
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट