मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के वार्ड संख्या 3 की है
डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना में पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी ने थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में गुप्त सूचना के आधार परछापेमारी कर दो महिला को अर्धनिर्मित शराब से शराब तैयार करते हुए धर दबोचने में कामयाबी हासिल किया। इस संबंध में
थाना अथ्यझ संजीव कुमार ने बताया है कि सूचना के आधार पर सत्यापन के लिए सहुरी पंचायत के वार्ड संख्या तीन के निवासी ललन दास के फूस निर्मित घर की तलाशी ली गयी तो उसकी पत्नी ममता देवी और उसकी सहयोगी टुनटुन सहनी की पत्नी उषा देवी को 200 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब और 15 लीटर तैयार देशी शराब बरामद किया।
अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया और 15 लीटर देशी शराब जप्त करते हुए दोनो महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के माध्यम उसे जेल भेज दिया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट