निरीक्षण के क्रम मे कार्यापालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर एवं अन्य उपस्थित थे
डीएनबी भारत डेस्क

जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बेगूसराय बाइपास निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम मे कार्यापालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर एवं अन्य उपस्थित थे
बतातें चलें कि औंटा सिमरिया सिक्स लेन ओवरब्रिज चालू हो जाने से भारी वाहनों का आवागमन बेगूसराय जिले में शुरू हो गया है, साथ ही राजेन्द्र सेतु का भी जीर्णोद्धार किया गया है, जिसके फलस्वरूप बेगूसराय जिला में अत्याधिक संख्या में बड़े एवं भारी संख्या में वाहनों सहित अन्य वाहनों का प्रवेश बढ़ा है।
बेगूसराय बाइपास का निर्माण एनएच 28 भाया पकठौल-वीरपुर-मोहनपुर-चाँदपुरा- कटरमाला होते हुए बलिया एनएच 31 तक कराया जायेगा। उपरोक्त बाईपास 47.50 किलोमीटर लंबी एवं 07 मीटर चौड़ी रहेगी। यह बाइपास ब्राउनफिल्ड परियोजना विस्तार के तहत बनायी जायेगी। अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को बाइपास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा।
उपरोक्त बेगूसराय बाइपास खातोपुर से आने वाली सड़क को भी जोड़ेगी, साथ ही कुसमहौत एवं इनियार से भी उक्त सड़क जोड़ी जायेगी।
बेगूसराय के उतरी दिशा में बाइपास के निर्माण के उपरांत दलसिंगसराय , तेघड़ा से वाहन चालक बिना बेगूसराय शहर में प्रवेश किये सीधे NH31 तक निकल सकेंगे। इसके साथ ही रोसड़ा, मंझौल आदि जगहों से NH31 होते हुए आगे जाने वाले लोग भी इस बाइपास का प्रयोग कर सकते है।
साथ ही यहा भी उल्लेखनीय है की बेगूसराय जिला अंतर्गत गुप्ता लखमीनिया बाँध का चौड़ीकरण प्रगति यात्रा मे किए गए घोषणा के आलोक में किया जा रहा है एवं उपरोक्त बेगूसराय बाईपास के निर्माण हो जाने से यह दोनों सड़क मिलकर बेगूसराय के लिए एक पूर्ण रिंग रोड की तरह कार्य करेगी। इससे बेगूसराय मे रिंग रोड की भी परियोजना पूर्ण हो जायेगी जिससे लोगों को आवागमन मे बहुत सहूलियत होगी ।
डीएनबी भारत डेस्क