बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने व तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बाइपास निर्माण हेतु किया स्थल निरीक्षण

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

जिला पदाधिकारी बेगूसराय  तुषार सिंगला द्वारा एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित  बेगूसराय बाइपास निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम मे कार्यापालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर एवं अन्य उपस्थित थे

बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने व तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बाइपास निर्माण हेतु किया स्थल निरीक्षण 2बतातें चलें कि औंटा सिमरिया सिक्स लेन ओवरब्रिज चालू हो जाने से भारी वाहनों का आवागमन बेगूसराय जिले में शुरू हो गया है, साथ ही राजेन्द्र सेतु का भी जीर्णोद्धार किया गया है, जिसके फलस्वरूप बेगूसराय जिला में अत्याधिक संख्या में बड़े एवं भारी संख्या में वाहनों सहित अन्य वाहनों का प्रवेश बढ़ा है।

बेगूसराय बाइपास का निर्माण एनएच 28 भाया पकठौल-वीरपुर-मोहनपुर-चाँदपुरा- कटरमाला होते हुए बलिया एनएच 31 तक कराया जायेगा। उपरोक्त बाईपास 47.50 किलोमीटर लंबी एवं 07 मीटर चौड़ी रहेगी।  यह बाइपास ब्राउनफिल्ड परियोजना विस्तार के तहत बनायी जायेगी। अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को बाइपास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने व तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बाइपास निर्माण हेतु किया स्थल निरीक्षण 3उपरोक्त बेगूसराय बाइपास खातोपुर से आने वाली सड़क को भी जोड़ेगी, साथ ही कुसमहौत एवं इनियार से भी उक्त सड़क जोड़ी जायेगी।

बेगूसराय के उतरी दिशा में बाइपास के निर्माण के उपरांत दलसिंगसराय , तेघड़ा से वाहन चालक बिना बेगूसराय शहर में प्रवेश किये सीधे NH31 तक निकल सकेंगे। इसके साथ ही रोसड़ा, मंझौल आदि जगहों से NH31 होते हुए आगे जाने वाले लोग भी इस बाइपास का प्रयोग कर सकते है।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने एनएच 31 पर ट्रैफिक के दवाब को कम करने व तेघड़ा एनएच 28 से बलिया एनएच 31 तक प्रस्तावित बाइपास निर्माण हेतु किया स्थल निरीक्षण 4साथ ही यहा भी उल्लेखनीय है की बेगूसराय जिला अंतर्गत गुप्ता लखमीनिया बाँध का चौड़ीकरण प्रगति यात्रा मे किए गए घोषणा के आलोक में किया जा रहा है एवं उपरोक्त बेगूसराय बाईपास के निर्माण हो जाने से यह दोनों सड़क मिलकर बेगूसराय के लिए एक पूर्ण रिंग रोड की तरह कार्य करेगी। इससे बेगूसराय मे रिंग रोड की भी परियोजना पूर्ण हो जायेगी जिससे लोगों को आवागमन मे बहुत सहूलियत होगी ।

Share This Article