डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-जदयू प्रदेश पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम लोहिया आश्रम समस्तीपुर में आयोजित किया गया। इस बैठक में समस्तीपुर प्रखंड के पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारी की एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने किया।इस बैठक में पंचायतों में बुथ स्तर की बैठक से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया। एवं बैठक में तिथि निर्धारित भी किया गया।

21 जून को पुनास पंचायत में 11 बजे पुनास मंदिर प्रांगण पर एवं बाजितपुर पंचायत में 2 बजे से पुस्तकालय भवन पर 22 जून को छतौना पंचायत में 11 बजे से बुनियादी विद्यालय पर केवस पंचायत में 2 बजे से पंचायत भवन में 23 जून को पोखरैरा पंचायत में 11 बजे से पंचायत भवन पर सिंघिया खुर्द पंचायत में 2 बजे से विनोद सिंह के आवास पर 24 जून को मोरदीवा पंचायत में 11 बजे से धर्मेंद्र पटेल के आवास पर विशनपुर पंचायत में 2 बजे से पंचायत भवन पर 25 जून को भेरोखरा पंचायत में 11 बजे से पंचायत भवन पर मोतीपुर पंचायत में 2 बजे से सुभाष चौक पर बैठक की जाएगी।
इस अवसर पुर्व सांसद अश्वमेघ देवी, जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, दिनेश सिंह, विरेन्द्र कुमार राय, रत्न चौधरी,उदय शंकर राय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर कुमार, दयानंद ठाकुर,मनीष कुमार,भोला सिंह,छेदीलाल भरतीया, राजकुमार साह, कौशल सिंह कुशवाहा,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार फोजी, संजीत कुशवाहा, विनोद सिंह, राजीव सिंह,नंद किशोर सिंह, संजीव कुमार मंटू ,राम लखन ठाकुर, अरुण पासवान,रजा अहमद,उदय शंकर राय, तौहीद अंसारी, अभिषेक कुमार,शुभकांत ठाकुर,गौरव शर्मा, सुजित कुमार हिमाचल लाल, कुंदन कर्ण, आदर्श कुमार, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, आदि मौजूद रहे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट