प्राण प्रतिष्ठा के साथ बाबा मोहनसिंग के प्रतिमा का पूजा-पाठ शुरु, लोगों में खुशी का माहौल

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस गांव के बाबा स्थान टोला में बाबा मोहनसिंग के प्रतिमा का वेंद मंत्रों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा दिया गया। इस दौरान भगवान बाबा मोहनसिंग का गंगा जल, पुष्प, फल, अन्न, पंचा अमृत से स्नान कराया गया। तथा इससे पहले रविवार को सुन्दर परिधानों से सुसज्जित कन्याओं द्वारा क्लश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।

वहीं संध्या में कथावाचक बाबा भूषण जी महराज के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा समिति के सहयोग से कथा श्रवण करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पंच प्रतिनिधि रामप्रीत कुमार ने बताया कि बाबा मोहनसिंग हमारे ग्राम देवता हैं। हमारे पूर्वजों का कहना है कि बाबा मोहनसिंग विकट से विकट प्राकृतिक अड़चनें, आपदाओं, घटनाचक्रों से हमें बचाते हैं।

इस पूजा में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग मिलता है। मौके पर मुखिया बबलू साह, पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, राजीव यादव, गणेश यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शम्भू साह,उप सरपंच अजय कुमार, रंजीत यादव, सुबोध यादव, संजीव यादव, जयकांत कुमार, भिखारी पासवान, बबलू ठाकुर, दशरथ यादव, डा संजीव कुमार, रामप्रीत यादव, संतोष कुमार अमित ठाकुर एवं समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -