नालंदा: दो भाइयों के बीच पैसे के लेन देन के विवाद मे हुई गोलीबारी, पास मे खड़े तमाशबीन युवक के सीने मे लगी गोली, गंभीर हालत में युवक हायर सेंटर हुआ रेफर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा में दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में अचानक हुई गोलीबारी के कारण तमाशबीन युवक के सीने में गोली लग गया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना चंडी थाना क्षेत्र दररिया बिगहा गांव की है। जख्मी लालबाबू यादव का पुत्र रज्जू यादव है।

घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया। घायल युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. जिसके बाद यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में ज़ख़्मी युवक के चाचा दशरथ प्रसाद ने बताया कि गांव के ही दो भाई जालंधर और नीतीश के बीच गांव के दालान पर पैसा लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था

नालंदा: दो भाइयों के बीच पैसे के लेन देन के विवाद मे हुई गोलीबारी, पास मे खड़े तमाशबीन युवक के सीने मे लगी गोली, गंभीर हालत में युवक हायर सेंटर हुआ रेफर 2और युवक वहीं खड़ा होकर तमाशा देख रहा था. उसी दौरान रणधीर ने नीतीश पर गोली चलाया तो वह नीचे झुककर किसी तरह बच गया लेकिन गोली तमाशा देख रहे युवक रज्जू यादव को जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया।

Share This Article