समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव और आगजनी, 280 घर ध्वस्त, 13 एकड़ जमीन कराई गई मुक्त

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ स्थित सुन्दरिया नगर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को अतिक्रमणकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान रोड़ेबाजी हुई। वहीं करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। प्रशासन की ओर से जेसीबी से लगभग 280 झुग्गी झोपड़ियां, खपरापोश व एस्बेस्टस के घरों को हटाया गया। इस दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटनाएं भी हुई।

- Sponsored Ads-

इसमें एक महिला हीरा देवी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। प्रशासन ने दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, डीएसपी संजय सिन्हा, सीओ पुष्पलता कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को बुलाया गया था। मंगलगढ़ कोठी के 13 एकड़ भूमि को वर्ष 1993 में अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर लिया। जिसका नाम सुन्दरैया नगर रखा।

समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव और आगजनी, 280 घर ध्वस्त, 13 एकड़ जमीन कराई गई मुक्त 2यह भूमि मंगलगढ़ गांव के समीप पड़ता है। जो दुधपुरा बाजार से आधे किलोमीटर पर स्थित है। इस संबंध में कोठी के प्रबंधक विपीन कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1993 में 280 लोगों ने 13 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था जिस पर मुकदमा चला। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन मंगलगढ़ सुन्दरियां नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची। इसी क्रम में सुन्दरियां नगर के झोपड़ियां में आग लग गई।

समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव और आगजनी, 280 घर ध्वस्त, 13 एकड़ जमीन कराई गई मुक्त 3आग लगी या लगा दी गयी, यह जांच का विषय है। आग बुझाने में पुलिस प्रशासन परेशान नजर आ रही थी। आनन-फानन में दमकल मंगवाया गया। फिर दमकल से आग पर काबू पाया गया। लगभग एक दर्जन घर जल गये जबकि गन्ने के खेत में भी आग लग गई। जिस पर प्रशासनिक पहल से काबू पाया गया।

Share This Article