समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई: लुट और डकैती की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी गई वाहन बरामद

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: रोसड़ा थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव से सात अपराधियों को अवैध हथियार और लूट के कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। 

- Sponsored Ads-

रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रोसड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकमोहली गांव में रोहित कुमार के घर पर कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर आस पास के क्षेत्र में लूटपाट और डकैती जैसी घटना करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की और पुलिस टीम सशस्त्र बलों के साथ चकमहुली गांव पहुंच छापेमारी कर कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई: लुट और डकैती की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी गई वाहन बरामद 2तलाशी के दौरान दो लोडेड देसी पिस्टल (कट्टा),तीन जिंदा कारतूस, 09 मोबाइल फोन,एक चाकू ,एक लूटा हुआ कैमरा,रोसड़ा थाना क्षेत्र में लूटी गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,और लूटी गई एक एक्टिवा स्कूटी के साथ एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

 समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई: लुट और डकैती की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी गई वाहन बरामद 3रोसड़ा डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का पिछला अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई: लुट और डकैती की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी गई वाहन बरामद 4गिरफ्तार अपराधी रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली गांव के राकेश कुमार, गंगा कुमार, रौशन कुमार,रोहित कुमार,और समस्तीपुर जिले के सातनपुर गांव निवासी अजय कुमार राय उर्फ प्रेम कुमार रामनगर चौछड़ गांव निवासी नितीश कुमार,बेगूसराय जिले के सिहमा गांव निवासी प्रमोद कुमार है। इस मौके पर छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article