डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: रोसड़ा थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के चकमहुली गांव से सात अपराधियों को अवैध हथियार और लूट के कई सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।

रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रोसड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकमोहली गांव में रोहित कुमार के घर पर कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर आस पास के क्षेत्र में लूटपाट और डकैती जैसी घटना करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही रोसड़ा थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की और पुलिस टीम सशस्त्र बलों के साथ चकमहुली गांव पहुंच छापेमारी कर कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान दो लोडेड देसी पिस्टल (कट्टा),तीन जिंदा कारतूस, 09 मोबाइल फोन,एक चाकू ,एक लूटा हुआ कैमरा,रोसड़ा थाना क्षेत्र में लूटी गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,और लूटी गई एक एक्टिवा स्कूटी के साथ एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
रोसड़ा डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का पिछला अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली गांव के राकेश कुमार, गंगा कुमार, रौशन कुमार,रोहित कुमार,और समस्तीपुर जिले के सातनपुर गांव निवासी अजय कुमार राय उर्फ प्रेम कुमार रामनगर चौछड़ गांव निवासी नितीश कुमार,बेगूसराय जिले के सिहमा गांव निवासी प्रमोद कुमार है। इस मौके पर छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट